सूची में रांची, बोकारो दुमका व देवघर के नाम
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
मेदांता ही चलायेगा रांची में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
रांची : स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा है कि झारखंड में प्रस्तावित अस्पताल एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के लिए चार जगहों की सूची केंद्र को भेज दी गयी है. रांची के अलावा बोकारो, दुमका व देवघर के नाम भेजे गये हैं. उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ रांची (इटकी) में करीब दो सौ एकड़ जमीन उपलब्ध है.
शेष शहरों में जमीन खोजनी होगी. जरूरी मापदंड पूरा करनेवाली जगह में ही केंद्र एम्स बनाने की सहमति देगा. नेपाल हाउस सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने यह जानकारी दी.
तीन अस्पतालों के लिए मिली स्वीकृति : उन्होंने कहा कि राज्य में बननेवाले तीन अस्पतालों के लिए केंद्र का स्वीकृति पत्र राज्य सरकार को मिल गया है. केंद्र ने पलामू, बोकारो व दुमका में अस्पताल बनाने की सहमति दी है.
वहीं चाईबासा के प्रस्ताव को सहमति नहीं मिल सकी है. सुपर स्पेशियलिटी (पूर्व का सदर अस्पताल) अस्पताल के संचालन के संबंध में मंत्री ने कहा कि मेदांता ही अस्पताल चलायेगा. इसकी सहमति के लिए फाइल कैबिनेट को भेजी जा रही है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इधर, राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीटें घटने के संबंध में उन्होंने कहा कि सीटें बचाने के लिए वह केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं. सीटें कम न हो, इसका प्रयास किया जा रहा है.