रांची: राज्य के पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय स्तर से केंद्र सरकार की ओर से आवंटित व राज्यांश के 346 करोड़ रुपये की निकासी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि राशि का ड्राफ्ट गुरुवार को झारखंड शिक्षा परियोजना को भेजा जायेगा. 31 जुलाई से पूर्व पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान हो सकता है.
राज्य ने दे दिया 121 करोड़ : पारा शिक्षकों के मानदेय की 65 फीसदी भारत सरकार व 35 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है. भारत सरकार ने 23 मई को 225 करोड़ रुपये आवंटित कर दिये थे. राज्य सरकार की ओर से राज्यांश की निकासी नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो रहा था. इससे करीब 80 हजार पारा शिक्षकों को पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिल रहा था. अब राज्य सरकार ने भी 121 करोड़ दे दिये हैं.
ईद से पहले भुगतान की मांग : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा है कि राशि निकासी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मानदेय भुगतान में विलंब नहीं किया जाये. ईद से पहले मानदेय का भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. पारा शिक्षकों को अप्रैल 2014 से बढ़े हुए मानदेय के अनुरूप राशि का भुगतान किया जायेगा. अब पारा शिक्षक को अधिकतम 8400 व न्यूनतम 6800 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.