गंठबंधन के तहत लड़ेंगे विधानसभा चुनाव : हेमंत सोरेन
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोरचा राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव गंठबंधन के तहत ही लड़ेगा. दुमका से रवाना होने से पूर्व एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा : झामुमो वर्तमान सरकार के घटक दल कांग्रेस और राजद के साथ मिल कर ही चुनाव लड़ा जायेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोरचा के इस गंठबंधन में शामिल होने के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा : इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. घटक दल के शीर्ष नेता इस मुद्दे पर बैठक करेंगे. उन्होंने फिर कहा कि झामुमो विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारी सरकार ने कम समय में काफी काम किया है. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे.
अपने मन से खीर पका रहे हैं : जेवीएम
कांग्रेस के साथ गंठबंधन की चर्चा पर झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कहा है कि दूसरे दल अपने मन से खीर पका रहे हैं. हम उस गंठबंधन का हिस्सा नहीं बन सकते. कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचु की बातों को गलत ढंग से सामने लाया गया है. उनका कहना था कि जेएमएम की बजाय कांग्रेस जेवीएम को साथ लेकर सरकार बनाती, तो अच्छा होता.