रांची : चेन्नई अपोलो के राजधानी में खुलने को लेकर मंगलवार को नगर निगम में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. चेन्नई अपोलो द्वारा डोरंडा के घाघरा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण को लेकर निगम के साथ करार होना था.
सीइओ ने इस कार्यक्रम के लिए मेयर आशा लकड़ा को आमंत्रित किया था. चेन्नई अस्पताल के अधिकारी भी निगम पहुंचे थे. मेयर ने पहले पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने चेन्नई अपोलो के साथ करार करने से ही इनकार कर दिया. मेयर का कहना था कि वह पूरा एग्रीमेंट पढ़ेंगी तब फैसला करेंगी.
इधर, निगम अधिकारियों ने मेयर को समझाने की कोशिश की कि अस्पताल निर्माण को लेकर पहले ही सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कैबिनेट से भी सहमति मिल गयी है. मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने खुद अस्पताल प्रबंधन को एलओए (जमीन हस्तांतरण) किया है. अब केवल एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर करके अपोलो को सौंप देना है, ताकि अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू हो सके. मेयर ने कहा कि उन्हें बताया जाये कि कहां पर हस्ताक्षर करना है.
इस पर अधिकारियों ने कहा कि हस्ताक्षर केवल अधिकारियों को करना है. इस पर मेयर ने कहा कि ऐसे कैसे एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर हो जायेगा. पहले वह एग्रीमेंट पेपर पढ़ेंगी फिर इस पर हस्ताक्षर करेंगी. एक घंटा तक अधिकारियों ने मेयर को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी.