व्यवसायी व बिल्डरों से रंगदारी मांगने के लिए बना रहे थे गिरोह, सरगना सहित दो गिरफ्तार

रांची : हिंदपीढ़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर व्यवसायी व बिल्डरों से रंगदारी मांगने के लिए गिरोह तैयार कर रहे दो अपराधी मो सज्जाद व अरमान हुसैन को गिरफ्तार किया है. दोनों को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया गया था़ उनके पास से तीन पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक कट्टा , छह गोली व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 1:43 AM

रांची : हिंदपीढ़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर व्यवसायी व बिल्डरों से रंगदारी मांगने के लिए गिरोह तैयार कर रहे दो अपराधी मो सज्जाद व अरमान हुसैन को गिरफ्तार किया है. दोनों को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया गया था़ उनके पास से तीन पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक कट्टा , छह गोली व दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार मौके से मो सज्जाद व अरमान के लिए हथियार लेकर आया हिंदपीढ़ी का खेत मुहल्ला निवासी केसर हुसैन फरार होने में सफल रहा. मो सज्जाद गिरोह का सरगना है. इस गिरोह में वसीम नेपाली, केसर हुसैन, मो अरमान हुसैन, शमशाद, चमरा उर्फ छोटू, कारू उर्फ लूल्हा तथा बच्चा उर्फ बाबू शामिल हैं.
मो सज्जाद व अरमान ने वर्ष 2015 में मारवाड़ी कॉलेज के पीछे मो अल्ताफ व अमाउल्लाह की हत्या कर दी थी. इस आरोप में वे जेल गये थे. अप्रैल 2019 में ही दोनों जमानत पर जेल से छूटे हैं. सोनू इमरोज की हत्या के मामले में भी इस गिरोह के कुछ लोग शामिल हैं. यह जानकारी कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने पत्रकारों को दी़

Next Article

Exit mobile version