मेला व्यवस्था पर मुख्य सचिव ने कहा
देवघर/रांची : देवघर पहुंचे मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि श्रवणी मेला स्मूथली चल रहा है. व्यवस्था में 19-20 होता रहता है. जन सैलाब के आगे प्रयोग करना खतरनाक होता है. इसलिए जो व्यवस्था चल रही है, ठीक है. उन्होंने कहा कि डीजीपी ने स्वयं पूजा की है, व्यवस्था को भी उन्होंने जाकर देखा है. सोमवारी के कारण भीड़ अधिक है लेकिन थींग्स आर ऑल राइट. मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी त्रुटियां या कमी इस बार रह गयी है, उसे अगले साल दुरुस्त कर लिया जायेगा. जो सिस्टम चल रहा है, उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे.
क्यू कांप्लेक्स निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में क्यों देरी हो रही है, वे देखेंगे. क्यू कांप्लेक्स का निर्माण हो जायेगा तो व्यवस्था सुधर जायेगा. टाइम स्लॉट सिस्टम का कांवरियों को पूरा लाभ मिल पायेगा. मेला प्राधिकार के गठन पर मुख्य सचिव ने कहा कि ये टूरिज्म विभाग का मसला है. वे इस मामले को जाकर देखेंगे.