बड़कागांव: आजसू पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हजारीबाग के बड़कागांव जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को हुआ. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि हर तबके के लोग इससे परेशान हैं. झारखंड की वर्तमान सरकार केवल घोषणाएं करती है. हजारीबाग व बड़कागांव की सड़कें अपनी वजूद खो चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड को राष्ट्रीय पार्टी से बचायें और आजसू को लायें. तभी जनजन का विकास और कल्याण होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एजेंट न बनें, बल्कि विकास का दूत बनें. गुणवत्ता को पहचानें और लोकतंत्र की लकीर खींचे. ताकि सब बढ़े और सभी का कल्याण हो.
पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी वादा नहीं करती है, बल्कि काम करके दिखाती है. आप आजसू से जुड़े हैं, तो राज्य में काम दिखेगा. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्रीय समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है. आज पूरे झारखंड में सुखाड़ की स्थिति है. इस पर अभी तक राष्ट्रीय पार्टियों को चिंता नहीं है. झारखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. फिर भी किसानों के लिए सिंचाई, उत्तम किस्म के बीज व खाद उपलब्ध नहीं हो पाया है. बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा झारखंड के कल्याण के लिए कृत संकल्प है. बड़कागांव का आजसू पार्टी ही विकास कर सकती है. सदर विधानसभा प्रभारी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि आजसू गरीब गुरबों की पार्टी है. दबे-कुचले लोगों को ऊपर उठाने का काम करती है.