गुमला : कोर्ट के आदेश पर डुमरी थाने में प्राथमिकी
गुमला : दलालो ने डुमरी प्रखंड के करनी गांव की ग्लोरिया तिग्गा (30) को दिल्ली ले जाकर बेच दिया. वह चार बच्चा ों की मां है. परिजन डेढ़ साल से उसे खोज रहे हैं. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. जिन दलालों ने महिला को बेचा है, वे खुलेआम घूम रहे हैं. ग्लोरिया के पति सेलेस्टीन तिग्गा ने न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में गुहार लगायी थी.
कोर्ट के आदेश के बाद डुमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दर्ज केस के अनुसार, पिंगल तिर्की व हेरमन तिग्गा 22 फरवरी 2013 को ग्लोरिया को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गये और वहां उसे बेच दिया. इसकी जानकारी सेलेस्टीन को मिली, उसने पिंगल व हेरमन से अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए कहा. लेकिन डेढ़ साल तक दोनों आनाकानी करते रहे.
आरोप है कि दोनों लोगों ने पहले भी लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेचा है. सेलेस्टीन ने कोर्ट से गुहार लगायी है कि जल्द उसकी पत्नी को खोज कर लाया जाये, क्योंकि चार बच्चों की परवरिश में परेशानी हो रही है. बच्चे महिमा तिग्गा, अलबर्ट तिग्गा, अमर तिग्गा व अमन तिग्गा भी अपनी मां से मिलना चाहते हैं. लेकिन डेढ़ साल से उसका कहीं पता नहीं चल रहा है.
गरीबी का गलत फायदा उठाया
ग्लोरिया ने दो शादी की है. छह वर्ष पूर्व उसके पहले पति दिलीप तिग्गा की मौत हो गयी थी. चार बच्चे थे. परवरिश की चिंता थी. इसलिए गांववालों के कहने पर ग्लोरिया ने अपने देवर सेलेस्टीन से शादी कर ली. खतीबारी से परिवार चल रहा था. बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं. लेकिन वर्ष 2013 में सुखाड़ पड़ने पर ग्लोरिया कहीं काम की खोज में थी. इसी का फायदा गांव के पिंगल व हेरमन ने उठाया.