21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार का इतिहास बना रही है सरकार: अर्जुन मुंडा

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सोरेन सरकार को नकारात्मक विकास, कुशासन और भ्रष्टाचार का इतिहास बनानेवाली सरकार कहा है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर समारोह मना रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की अदूरदर्शिता और भ्रष्टाचार में […]

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सोरेन सरकार को नकारात्मक विकास, कुशासन और भ्रष्टाचार का इतिहास बनानेवाली सरकार कहा है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर समारोह मना रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की अदूरदर्शिता और भ्रष्टाचार में संलिप्तता ने पूरे प्रदेश को जकड़ लिया है.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि जनता सारे मुद्दों का मूल्यांकन कर रही है. जनता यह भी जान रही है कि विकास के प्रति झामुमो-कांग्रेस की सरकार कितनी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को लेकर भाजपा राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिलेगी. झामुमो-कांग्रेस की गंठबंधन सरकार ने कई योजनाएं बंद कर दीं. इसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, अतिरिक्त बीपीएल परिवारों को खाद्यान्न देने की योजना और अन्य शामिल हैं.

पंचायतों को शक्तियां प्रदान करने का मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. प्रज्ञा केंद्र बेकार हो गये. सरकार जो कुछ भी दिखावा कर रही है, वह मात्र ढकोसला है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती की ओएसडी की प्रतिनियुक्ति का मामला असंवैधानिक है, क्योंकि इसमें सिविल सर्विसेज बोर्ड की अनुमति नहीं ली गयी है.

हेमंत सोरेन की उपलब्धि झूठ का पुलिंदा : राकेश
रांची . भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धि झूठ का पुलिंदा है. एक साल के कार्यकाल में उन्होंने राज्य की जनता को ठगने का प्रयास किया है. संस्थागत विकास पूरी तरह ठप है. अजरुन मुंडा की सरकार 11 लाख अतिरिक्त बीपीएल को अनाज देती थी, इसे बंद कर दिया गया है. राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. वैकल्पिक खेती की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

950 करोड़ खर्च नहीं कर पायी सरकार: राय

भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार योजना व्यय का 950 करोड़ भी खर्च नहीं कर पायी. कई केंद्रीय योजनाएं जैसे समेकित कार्य योजना, बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड, मनरेगा, सर्व शिक्षा अभियान की स्थिति राज्य में ठीक नहीं है. इन योजनाओं के लिए 2013-14 में स्वीकृत राशि से कम खर्च की गयी. दो मंत्री साइमन मरांडी और चंद्रशेखर दुबे को मुख्यमंत्री ने हटा दिया. पर भ्रष्टाचार और लूट ज्यों की त्यों बनी हुई है. पीटीपीएस के विस्तार में 10 कंपनियों ने टेंडर दिया है, पर डील फाइनल नहीं हो पा रही है. यही नहीं 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति भी नहीं हो पा रही है.

गरीब विरोधी सरकार से किसी को उम्मीद नहीं: रजक
रांची. आजसू विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि पार्टी ने राज्य में लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य विधेयक लागू करने की मांग की है. सड़क से लेकर विधानसभा तक हमने आंदोलन किया है. बीते बजट सत्र में भी विधानसभा में सभी विधायकों ने मिल कर प्रदर्शन किया था. लेकिन सरकार गरीबों के पेट के लिए बनी इस योजना को लागू करने में आना-कानी कर रही है. भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार चार जुलाई को ही इस योजना को लागू कर देना था, परंतु दुर्भाग्य है कि यहां अभी तक गरीबों की सूची नहीं बन पायी है. श्री रजक ने कहा कि गरीबों की साड़ी धोती योजना का भी यही हाल है. इस योजना के क्रियान्वयन में तत्कालीन मंत्री साइमन मरांडी को मंत्री पद छोड़ना पड़ा. लेकिन गरीबों को धोती साड़ी नहीं मिल पायी. गरीबों को आवास मुहैया कराये जाने वाली योजना इंदिरा आवास का तो हाल और भी बुरा है. इस वर्ष 49 हजार आवास बनाने का लक्ष्य सरकार का है. परंतु इस योजना की पहली किस्त ही अभी तक राज्य सरकार को मिली है. श्री रजक ने कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी है, गरीबों के लिए इस सरकार के पास कोई योजना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें