शादी नहीं कर रहा था प्रेमी, इसलिए लगा दी आग

रातू/रांची : चलती मारुति वैन में पेट्रोल छिड़क कर प्रेमी को आग लगाने के मामले में पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को काठीटांड़ चौक से दोपहर में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. प्रेमिका पर आरोप है कि 18 मई की सुबह करीब नौ बजे झखराटांड़ के समीप चलती मारुति वैन में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2019 12:47 AM

रातू/रांची : चलती मारुति वैन में पेट्रोल छिड़क कर प्रेमी को आग लगाने के मामले में पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को काठीटांड़ चौक से दोपहर में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. प्रेमिका पर आरोप है कि 18 मई की सुबह करीब नौ बजे झखराटांड़ के समीप चलती मारुति वैन में उसने अपने प्रेमी दीपक कुमार साहू के शरीर पर पेट्रोल डाल कर लाइटर से आग लगा दी थी. इसके बाद वह गाड़ी का दरवाजा खोल फरार हो गयी थी.

दीपक भी उसी गांव का रहने वाला था. घटना के बाद उसे गंभीर अवस्था में रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उसने शुक्रवार को इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. मामले को लेकर दीपक के छोटे भाई राजू कुमार साहू के बयान पर प्रेमिका के खिलाफ रातू थाने में मामला दर्ज किया गया था.
गिरफ्तारी के बाद प्रेमिका की सीएचसी में मेडिकल जांच करायी गयी. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि दीपक के साथ उसका चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई. लेकिन दीपक ने दोनों बार जबरन गर्भपात करा दिया. दीपक अपने पैर पर खड़े होने तथा बड़े भाई रामरतन के विवाह के बाद उससे शादी करने का भरोसा देता रहा. दीपक शादी की बात को बार-बार टाल रहा था, इसलिए मजबूरन उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा. सुशीला ने बताया कि जब दीपक वैन खरीद रहा था, तो उसने भी गाड़ी खरीदने में पैसे से सहयोग
किया था.

Next Article

Exit mobile version