उरीमारी : उरीमारी पंचायत के मुखिया दिलीप यादव की पहल पर चेक पोस्ट कॉलोनी निवासी सीसीएल सयाल परियोजना में कार्यरत रीना नायक का विवाह उनके देवर गंगा नायक के साथ राकोमसं कार्यालय में रविवार देर शाम को संपन्न हुआ.
रीना नायक पहले से पांच बच्चों की मां हैं. रीना नायक के पति बाबू नायक की मृत्यु वर्ष 2007 में हो गयी थी. पति के स्थान पर रीना नायक को नौकरी मिली थी. बताया जाता है कि समाज के लोगों ने मुखिया दिलीप यादव से इस शादी के लिए पहल करने का अनुरोध किया था. कॉलोनी के लोगों के अनुरोध व रीना नायक समेत गंगा नायक की इच्छा को देखते हुए मुखिया ने समारोह में दोनों की शादी करा दी. गंगा नायक ओड़िशा में रह कर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. शादी के मौके पर अवधेश सिंह, जीआर भगत, भोला रविदास, तुलसी उरांव, कजरु उरांव, मेवा यादव, गौतम प्रधान, सतीश मिश्र आदि उपस्थित थे.