फ्लैट देने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

धनबाद/जमशेदपुर : धनबाद के गांधीनगर में फ्लैट बेचने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी करने का आरोपी मनोहर प्रसाद को धनसार पुलिस ने मंगलवार को जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. कदमा रानीकुदर निवासी बिल्डर सह टाटा स्टीलकर्मी मनोहर प्रसाद को पुलिस ने सोमवार की रात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2019 6:07 AM

धनबाद/जमशेदपुर : धनबाद के गांधीनगर में फ्लैट बेचने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी करने का आरोपी मनोहर प्रसाद को धनसार पुलिस ने मंगलवार को जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. कदमा रानीकुदर निवासी बिल्डर सह टाटा स्टीलकर्मी मनोहर प्रसाद को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया.

इस मामले में धनबाद पुलिस मनोहर प्रसाद के सहयोगी विक्रम पंडित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुुकी है. मनोहर प्रसाद के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था. वह धनबाद से भागकर कदमा रानीकुदर स्थित घर में रह रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ा. पुलिस के अनुसार मनोहर प्रसाद ने धनबाद में कई लोगों ने फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है.

वह खुद को बिल्डर बताता था. उसने गांधीनगर में फ्लैट बनाने का झांसा दिया था. बैंक मोड़ दरी मोहल्ला निवासी महेश कुमार अग्रवाल ने धनसार थाना में गत 24 नवंबर 2018 को मनोहर प्रसाद के खिलाफ गांधी रोड में फ्लैट खरीदने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version