21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाले में आज दर्ज होगा लालू का बयान

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को सेवा विमान से रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा : केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार का गठन गलत समय पर हुआ है. देश में केवल अशुभ हो रहा है. हैदराबाद के बच्चे पानी में बह गये, रेल दुर्घटना हुई. मोदी […]

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को सेवा विमान से रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा : केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार का गठन गलत समय पर हुआ है. देश में केवल अशुभ हो रहा है. हैदराबाद के बच्चे पानी में बह गये, रेल दुर्घटना हुई. मोदी ने चुनाव से पहले कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे. लोगों के लिए तो अच्छा दिन नहीं आया, पर मोदी का अच्छा दिन जरूर आ गया है. श्री प्रसाद ने कहा कि कमंडल के खिलाफ मंडल ही जवाब देगा. भाजपा को ध्वस्त कर देंगे. इसके लिए पूरे देश में व्यापक अभियान चलाया जायेगा.

कमरतोड़ महंगाई :
श्री प्रसाद ने कहा : भाजपा को मत देकर लोग अब पछता रहे हैं. केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अभी सुई लग रही है. इसके बाद ओटी में जायेगी, फिर ऑपरेटन थियेटर में. उन्होंने कहा : जब से मोदी सरकार बनी है, कमरतोड़ महंगाई बढ़ी है. मोदी ने नौकरी देने की बात कही थी. बताना चाहिए कि कहां गयी नौकरी.

बुलेट ट्रेन चलाना संभव नहीं है : लालू प्रसाद ने कहा : मोदी सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की बात कह रही है. मैंने अपने कार्यकाल में बहुत हाथ-पैर मारा, लेकिन देश में बुलेट ट्रेन चलाना संभव नहीं है. अब एफडीआइ का सब्जबाग दिखाया जा रहा है. डिफेंस और रेल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर चलाने की बात कही जा रही है. यह सही नहीं है.

चारा घोटाले में आज दर्ज होगा बयान
लालू प्रसाद सोमवार को चारा घोटाले (आरसी 64ए/96) में बतौर अभियुक्त अपना बयान दर्ज करायेंगे. मामला देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये की फरजी निकासी का है. विशेष न्यायाधीश एके राय की अदालत ने उन्हें 14 जुलाई को अपना बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था.

खारिज हो गयी थी याचिका : लालू प्रसाद ने अपने विरुद्ध चल रहे इस मामले को बंद करने के लिए याचिका दायर की थी. कहा था कि सीआरपीसी की धारा 300 में निहित प्रावधानों के तहत एक तरह के मामलों में किसी व्यक्ति पर एक से अधिक मुकदमे नहीं चलाये जा सकते हैं. उन्हें आरसी 20ए/96 में सजा सुनायी जा चुकी है. आरसी 20ए/96 और आरसी 64ए/96 में उन पर एक ही तरह के आरोप लगाये गये हैं. इन दोनों मामलों में गवाह भी एक ही हैं. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने उनकी याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि दोनों मामलों में घटनास्थल सहित अन्य तथ्य अलग- अलग हैं.

राजद- जदयू गंठबंधन ने इनकार नहीं
लालू प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजद को 1.7 करोड़ मत मिले. जदयू ने राजद का 15 प्रतिशत मत काटा. उन्होंने आदर्श और सामाजिक न्याय को देखते हुए भाजपा समर्थित राज्यसभा के निर्दलीय उम्मीदवार को हराने के लिए जदयू का साथ दिया. आनेवाले समय में राजद और जदयू के बीच गंठबंधन के सवाल पर कहा कि इसे इनकार नहीं किया जा सकता है. हेमंत अच्छा काम कर रहे हैं : लालू प्रसाद ने झारखंड में हेमंत सोरेन की गंठबंधन सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कहा : सरकार के पास जो भी संसाधन है, उसमें अच्छा काम हो रहा है.

गंठबंधन को फाइनल टच दीजिए: लालू
रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस-झामुमो के नेताओं को जल्द से जल्द गंठबंधन का स्वरूप तय करने को कहा है. झामुमो और कांग्रेस के नेताओं से उन्होंने कहा कि गंठबंधन का मामला सुलझा लिया जाना चाहिए. सभी सहयोगी दलों के साथ मिल बैठक कर गंठबंधन को फाइनल टच देने की जरूरत है. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के नेता व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय मिलने पहुंचे थे.

सजल और प्रवीण सिंह मिलने पहुंचे : देर शाम मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती और डीआइजी प्रवीण सिंह राजद नेता लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे.

राजद को नहीं मिला था न्योता कार्यक्रम से दूर रहे राजद नेता
सरकार के घटक दलों के बीच दूरी बढ़ी है. रविवार को सरकार के वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम से राजद ने अपने को दूर रखा. राजद के नेता सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.सरकार में शामिल राजद की मंत्री अन्नपूर्णा देवी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के रांची आगमन को लेकर व्यस्त रहीं. वहीं मंत्री सुरेश पासवान ने भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं की. इधर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के रांची पहुंचते ही स्टेट गेस्ट हाउस में उनसे मिलने मुख्यमंत्री हेमंत सोरने पहुंचे. सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रसाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी राजद नेता से मिलने पहुंचे थे. यूपीए नेताओं के बीच सरकार और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

बात हो गयी है, कहीं कोई परेशानी नहीं : हेमंत
राजद नेता लालू प्रसाद से मिल कर निकलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से कहा कि सरकार ठीक काम कर रही है. घटक दलों के बीच सब कुछ ठीक है. यह पूछे जाने पर कि राजद नेता कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. श्री सोरेन ने कहा कि बात हो गयी है. कहीं कोई परेशानी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें