लावालौंग (चतरा) : हमलावरों ने शनिवार देर शाम सौरू नवाडीह निवासी मो अमरूला व उसके भाई मो निसार को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सिमरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रांची रेफर दिया गया.
बाइक से सिमरिया आ रहे थे
जानकारी के अनुसार, मो अमरूला व उसके भाई मोटरसाइकिल से अपने गांव से सिमरिया आ रहे थे. भंगिया मोड़ के पास हमलावारों ने उन फायरिंग शुरू कर दी. अमरूला को आठ गोली व निसार को चार गोली लगी है.
अमरूला का बड़ा भाई मो अनवर भी अपने गांव से सिमरिया की ओर आ रहा था. उसने दोनों घायलों को सिमरिया लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया. अनवर ने पुलिस को बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. उसने हमला करनेवालों की पहचान का भी दावा किया.