रसोइयों के प्रस्ताव पर केंद्र असहमत
रांची : राज्य के स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बनानेवाले रसोइयों के मानदेय बढ़ाने से केंद्र सरकार ने इनकार कर दिया है. राज्य सरकार ने मध्याह्न् भोजन योजना के बजट में रसोइयों के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया था. राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को सौंपे गये प्रस्ताव में मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की अनुशंसा की गयी थी.
वर्तमान में स्कूल में खाना बनानेवाली माता समिति की सदस्यों को प्रति माह एक हजार रुपये मिलते हैं. मानदेय वर्ष में दस माह के लिए दिया जाता है. राज्य के लगभग 42 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में लगभग 85 हजार माता समिति की सदस्य हैं. इनमें से वर्तमान में लगभग 80 हजार कार्यरत हैं. माता समिति की सदस्य काफी दिनों से मानदेय में बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि भोजन बनाने के काम के अनुरूप उनको मानदेय नहीं मिलता.