14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में रुकावट पैदा करने से विकास हो रहा है बाधित : विधानसभाध्यक्ष

रांची: झारखंड के विधानसभाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने आज इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि 14 साल पहले इस राज्य के बनने के बाद से ही कुछ वर्गों द्वारा खडी की जा रही बाधाओं से उसका विकास अटक रहा है. भोक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘न केवल विधानसभा के भवन के प्रस्तावित निर्माण […]

रांची: झारखंड के विधानसभाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने आज इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि 14 साल पहले इस राज्य के बनने के बाद से ही कुछ वर्गों द्वारा खडी की जा रही बाधाओं से उसका विकास अटक रहा है.

भोक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘न केवल विधानसभा के भवन के प्रस्तावित निर्माण में बल्कि राज्य में किसी भी नये (निर्माण) कार्य को रुकावटों का सामना करना पडता है क्योंकि लोग (विस्थापन विरोधी प्रदर्शनों) के साथ सामने आ जाते हैं.’’ यहां आवंटित स्थल पर हाल ही में कुछ लोगों द्वारा एक भी ईंट डाले जाने की अनुमति नही देने की जिद्द पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल विधायक बंधु तिर्की और आजसू पार्टी के विधायक नवीन जायसवाल इस मामले पर आज बैठक में नहीं आए.

भोक्ता ने कहा कि बंधू तिर्की ने अधिग्रहीत जमीन का 25 फीसदी हिस्सा (भूस्वामियों) को लौटाये जाने की मांग की है. तिर्की के अनुसार शहर से बाहर रहने के बाद वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें