खूंटी : मुरहू के कुंकुसी जंगल में मिली पीएलएफआइ की गन फैक्टरी

खूंटी : पीएलएफआइ उग्रवादियों के पास विदेशी राइफल के साथ-साथ अपनी गन फैक्ट्री भी है़ इस बात का खुलासा जिला पुलिस को 21 फरवरी को मुरहू थाना क्षेत्र के कुंकुसी गांव के समीप जंगल के अंदर एक गन फैक्ट्री मिलने के बाद हुआ है़ गन फैक्ट्री मिट्टी काट कर बनाये गये एक सुरंग के अंदर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2019 12:57 AM

खूंटी : पीएलएफआइ उग्रवादियों के पास विदेशी राइफल के साथ-साथ अपनी गन फैक्ट्री भी है़ इस बात का खुलासा जिला पुलिस को 21 फरवरी को मुरहू थाना क्षेत्र के कुंकुसी गांव के समीप जंगल के अंदर एक गन फैक्ट्री मिलने के बाद हुआ है़ गन फैक्ट्री मिट्टी काट कर बनाये गये एक सुरंग के अंदर थी.

पुलिस ने गन फैक्ट्री को नष्ट कर दिया है. साथ ही मौके से एक लेथ मशीन, 10 एचपी क्षमता का एक जेनेरेटर, 30 मीटर बिजली तार, लोहा काटने की दो मशीन, बंदूक की बैरल बनाने के लिए छह रॉड सहित अन्य सामान बरामद किया है. यह जानकारी एसपी आलोक ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी़

उन्होंने बताया कि गन फैक्ट्री में प्रयुक्त मशीन नयी थी. इससे संभवत: बड़े हथियारों का निर्माण किया जाता है़ पीएलएफआइ तक मशीनों की आपूर्ति करनेवालों के संबंध में पुलिस अनुसंधान कर रही है़ उन्होंने कहा कि गन फैक्ट्री का अभी उपयोग शुरू ही किया गया था़ गन फैक्ट्री से पीएलएफआइ को स्थानीय स्तर पर ही हथियार उपलब्ध हो जाते है.
पुलिस को समय पर इसकी जानकारी मिल गयी और उसे नष्ट कर दिया गया़ उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि अन्य स्थानों पर भी गन फैक्टरी हो सकती है़ इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है़ विदेशी हथियारों को लेकर एसपी ने कहा कि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पीएलएफआइ के पास और भी विदेशी हथियार हो सकते हैं.
गन फैक्ट्री के खिलाफ चलाये गये अभियान में झारखंड जगुआर एजी 22 के उप समादेष्टा मंगा कच्छप, एजी प्रभारी राजीव कुमार, मुरहू थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता सहित अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version