रांची: झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार के मोबाइल फोन पर राज्य में नक्सल विरोधी अभियान को रोकने के लिए आये धमकी भरे संदेशों के बाद यहां पुलिस हरकत में आयी और बुधवार को पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने यहां बताया कि उनके मोबाइल फोन पर राज्य में नक्सलियों के खिलाफ अभियान रोकने के लिए धमकी भरा संदेश आया था जिसमें ऐसा न करने पर उनकी तथा राज्य के मुख्यमंत्री की हत्या करने की भी बात कही गयी थी.
उन्होंने बताया कि धमकी भरा संदेश उन्हें मंगलवार को मिला था. बाद में पूर्वी सिंहभूम जिले के चकुलिया प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी गिरिजाशंकर महतो को भी कल रात मोबाइल फोन पर धमकी भरा संदेश मिला कि वह पांच लाख रुपये दें अन्यथा उन्हें मार दिया जायेगा. यह संदेश एक कथित नक्सल एरिया कमांडर की ओर से दिया गया था.
पुलिस ने बताया कि इन मामलों की जांच तेजी से प्रारंभ कर दी गयी है और जिस फोन नंबर से यह धमकी के संदेश आये हैं उस सिम कार्ड को जारी करने में मदद करने वालों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. वह सरायकेला खरसांवा के रहने वाले हैं.
यह पूछे जाने पर कि फोन पर मिली यह धमकी क्या माओवादियों का काम है, राजीव कुमार ने कहा कि मामले की पूरी जांच के बगैर इस बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. माओवादियों ने पिछले वर्ष दो जुलाई को पाकुड के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार को आइईडी विस्फोट कर उडा दिया था.
राजीव कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है और मिली जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.