रांची: नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में झारखंड के एकमात्र सांसद सुदर्शन भगत को शामिल किया गया है. प्रदेश नेताओं का कहना है कि स्वच्छ, ईमानदार और निर्विवाद छवि की वजह से श्री भगत कैबिनेट में शामिल किया गया है.
वह युवा भी हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजदीकियों और ट्राइबल नेता होने का भी लाभ मिला है. हालांकि इस चुनाव में सुदर्शन भगत सबसे कम मतों के अंतर से चुनाव जीते हैं. इसके बावजूद केंद्रीय नेतृत्व और नरेंद्र मोदी ने उन पर भरोसा जताया है. हालांकि भाजपा के टिकट पर ट्राइबल नेता कड़िया मुंडा, लक्ष्मण गिलुवा ने भी चुनाव जीता है. इनमें सबसे ज्यादा अनुभवी कड़िया मुंडा हैं. उन्होंने आठवीं बार सांसद का चुनाव जीता है. प्रदेश नेताओं को भरोसा है कि मंत्रिमंडल विस्तार होने पर राज्य के एक और नेता को कैबिनेट में शामिल किया जायेगा.
टीवी से चिपके रहे ग्रामीण
देश के नये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य मंत्री सुदर्शन भगत का शपथ ग्रहण समाहोर देखने के लिए उनके चहेते और ग्रामीण टीवी से चिपके हुए थे. लोगों ने कहा कि यह इस क्षेत्र के लिए काफी खुशी की बात है कि एक पिछड़े हुए गांव के बेटे को मंत्री बनने का मौका मिला.