पांच युवक व पांच युवती के साथ पकड़ी गयी महिला
गोड्डा : काम के बहाने पांच आदिवासी युवक व पांच युवतियों को दिल्ली लेकर जा रही महिला को सुंदरपहाड़ी गोड्डा मुख्य मार्ग पर चांदनी चौक के पास सभी के साथ पकड़ लिया गया है. ये सभी युवक युवतियां सुंदरपहाड़ी के पहाड़पुर गांव के रहने वाले हैं.
महिला अपना नाम दुलारी मुरमू बताती है. सभी युवक युवतियों को बाल संरक्षण अधिकार अधिनियम के तहत सकुशल घर भेज दिया गया है, जबकि अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है. मुफस्सिल थाना में मामला भी दर्ज किया गया है.