नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी-भवनाथपुर मार्ग पर तुलसीदामर स्थित माइंस मोड़ के पास पिकअप वैन के घाटी में 70 फीट नीचे गिर जाने से चार बाराती की मौत हो गयी. 13 लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद वैन चालक भाग निकला. दुर्घटना में सुरेश परहिया, शिवमंगल परहिया, उदय सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल उमेश परहिया ने सदर अस्पताल गढ़वा ले जाने के क्रम में दम तोड़ा. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.
वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है.
नशे में थे बाराती : भवनाथपुर स्थित अरसली ग्राम के हेसलदाग टोला से चिनिया लौटने के लिए सुबह करीब 7.30 बजे बारात निकली थी. अमर परहिया व मदन परहिया की शादी थी. वर-वधू दूसरी गाड़ी से आगे निकल गये.पिकअप वैन (जेएच3एच/ 5379) पर 18 बाराती सवार थे. वैन पर ही जेनरेटर, डीजे साउंड व दुल्हन का बक्सा लदा था. हेसलदाग से निकलने के पहले ही लोगों ने शराब ली थी. घायल धर्मेद्र सिंह खरवार ने बताया कि चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था.
गाड़ी जब तुलसीदामर स्थित माइंस मोड़ के पास पहुंची, तो चालक नियंत्रण खो बैठा. वैन 70 फीट नीचे घाटी में गिर गयी. इस दौरान गाड़ी एक पेड़ से टकरायी. पेड़ के धराशायी होने के बाद वाहन नीचे चली गयी. घायल मुकुल परहिया ने बताया कि वैन की छत पर भी बाराती सवार थे. चिनिया क्षेत्र के छतेलिया ग्राम स्थित चिखरापत्थर टोला निवासी जवाहिर परहिया के दो बेटों अमर व मदन परहिया की बारात में सभी लोग गये थे.