मेदिनीनगर : नावाहाता में स्थित अशोक जैन के घर चोरी हो गयी. उनका पूरा परिवार बेटी के छेका में बाहर गया हुआ था. रविवार की सुबह जब वे लोग वापस लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. सभी कमरे में रखे आलमीरा टूटा हुआ है और उसमें से समान गायब है. करीब 20 लाख की संपत्ति चोरी होने की आशंका व्यक्त की गयी है.
हालांकि पुलिस चोरी गयी समानों की सूची तैयार कर रही है, उसके बाद ही वास्तविक आकलन हो पायेगा. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार मौके पर पहुंचे. चोरों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ता का भी सहारा लिया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस संबंध में अशोक जैन ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार अशोक जैन का पूरा परिवार 22 मई को पटना गया था, वहीं पर कार्यक्रम था. घर में ताला लगा हुआ था. लेकिन जब वे लोग रविवार की सुबह लौटे, तो घर की स्थिति देख कर हैरान रह गये. अशोक जैन का बाजार में हार्डवेयर की दुकान है.
जिन सामानों की हुई चोरी
20 हजार नकद, 50 चांदी का सिक्का, आठ चांदी का गिलास, तीन सेट जेवर जो खानदानी था. यह काफी महंगा था. इसके अलावा कई अन्य समान भी चोरों के हाथ लगे हैं. हालांकि खोजी कुत्ता को लाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. गौरतलब है कि पूर्व में भी खाली घर में इस तरह की भीषण चोरी की घटना हुई है.
क्या कहते हैं पुलिस उपाधीक्षक
पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार का कहना है कि मामले का उदभेदन होगा, लेकिन ऐसे मामलों में पूर्व में ही पुलिस आमलोगों से यह अपील कर चुकी है कि जब भी घर खाली छोड़ कर जा रहे हैं, तो पुलिस को सूचना जरूर दें, ताकि पुलिस सुरक्षा पर विशेष निगरानी कर सके. लेकिन आमलोग इस विषय पर सजग नहीं हो पा रहे हैं. घर सुना होने के कारण चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं. इस तरह की घटना पर रोक लगे, इसके लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेगी. निश्चित तौर पर इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है.