रांची: पिछले दो दिनों से राजधानी के लोग गरमी से बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी का पारा 40 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. गुरुवार को भी राजधानी का पारा 40 डिग्री सेसि पहुंच गया था.
मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक गरमी से राहत की उम्मीद नहीं जतायी है. विभाग के अनुसार 26 मई को अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है.
न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेसि के आसपास ही रहने की संभावना है. 26 से 28 मई तक आकाश में बादल छाये रहने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार उस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे के बाद से ही तेज धूप के कारण घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया. तेज धूप से बचने के लिए लोग चेहरा व शरीर ढक कर निकलते हैं लेकिन धूप व बढ़ते तापमान की तपिश असहनीय हो गयी है. गरमी के कारण तरह-तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं.