10 की संख्या में थे नकाबपोश अपराधी
मांडू : थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाब होटल के समीप 20 माइल पेट्रोल पंप (इंडियन ऑयल) में बीती रात नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल कर करीब 2 लाख 35 हजार रुपये की डकैती की. घटना बुधवार रात करीब डेढ़ बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, रात में पंप में कार्यरत कर्मी बुधन राम व बैकुंठ नारायण सिंह पेट्रोल पंप के बाहर सो रहे थे.
यमुना महतो व मृत्युंजय मंडल पेट्रोल पंप के अंदर गेट बंद कर कार्य कर रहे थे. इसी बीच रात करीब डेढ़ बजे हथियार से लैस होकर करीब 8/10 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आ धमके. अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखा कर पंप का गेट खोलने को कहा. भय से पंप के अंदर कार्य कर रहे कर्मी कंप्यूटर रूम में घुस कर छिप गये.
इसके बाद अपराधी खिड़की से पंप के अंदर घुस गये. अपराधियों ने पंप कर्मियों से लॉकर की चाबी मांगी. चाबी देने में आनाकानी करने पर कर्मियों के साथ मारपीट कर लॉकर की चाबी लूट ली. चाबी लेकर अपराधकर्मियों ने लॉकर खोल कर राशि लेकर पंप के पीछे जंगल की ओर भाग गये. पंप कर्मियों ने घटना की सूचना मांडू थाना को दी. सूचना पाकर मांडू इंस्पेक्टर अनिल कुमार व थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह घटना स्थल पहुंच कर जानकारी ली.
एसपी ने ली घटना की जानकारी : एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने 20 माइल पेट्रोल पंप के मालिक व कार्यरत कर्मियों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
करीब आठ बार हो चुकी है 20 माइल पेट्रोल पंप में डक ैती : पेट्रोल पंप के मालिक के अनुसार, वर्ष 1987 से अब तक 20 माइल पेट्रोल पंप में आठ बार डकैती हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1987 से 1992 तक छह बार, वर्ष 2003 में एक बार डकैती हो चुकी है. एक बार फिर 2014 में मंगलवार की रात अपराधियों ने पंप में डकैती कांड को अंजाम दिया है. इधर, पंप में डकैती होने से पंप में कार्यरत कर्मी डरे हुए हैं.