महेशपुर (पाकुड़) : शेरपुर नाला के पास बुधवार की दोपहर ईंट से लदा ट्रैक्टर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी है. इस घटना में दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि दो की मौत इलाज के दौरान रामपुरहाट में हो गयी है.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. मरने वालों में ट्रैक्टर मालिक मरजेन शेख का पुत्र जुएल शेख व दो मजदूर भी शामिल है. वहीं मरजेन की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी खांपुर के रहनेवाले हैं. महेशपुर थाने में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि लोड ज्यादा होने के कारण चालक ने ट्रैक्टर पर से संतुलन खो दिया था. इस कारण दुर्घटना हुई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ईंट लोड कर जा रहा ट्रैक्टर जेसे ही शेरपुर नाला के पास पहुंचा वह पलट गया. इस दुर्घटना में ईंट के नीचे जुएल शेख, मरजेन शेख, मजदूर सीपन शेख, अजीउल शेख, अरशाद शेख दब गये. मौके पर आसपास के ग्रामीण दौड़े और किसी तरह ईंट के नीचे दबे लोगों को निकाला. तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गयी.
मौके पर ही अजीउल शेख व सीपन शेख की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर मालिक मरजेन शेख, अरशाद शेख, जुएल शेख को इलाज के लिए रामपुर हाट भेजा गया. इनमें से मरजेन शेख की मौत रास्ते में ही हो गयी और अरशाद की मौत रामपुर हाट अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.