रांची : चुटिया पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार सलमान मल्लिक उर्फ छोटू (22 वर्षीय) को शनिवार को जेल भेज दिया. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार चुटिया थाना प्रभारी अनिल कर्ण शुक्रवार की रात गश्त कर रहे थे. इस दौरान संदेह के आधार पर उन्होंने एक युवक सलमान मल्लिक को बाइक के साथ पकड़ा. तभी उसके पीछे एक दूसरे बाइक से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखते ही बाइक मोड़ कर भाग निकले.
जब पुलिस ने हिरासत में लिये गये युवक से बाइक का पेपर मांगा और भागनेवाले के बारे में पूछा, तो सलमान मल्लिक ने बताया कि वह भागने वाले तीनों लड़कों के साथ मिल कर बाइक की चोरी करता है. बरामद बाइक भी उसने उन सभी के साथ मिलकर चोरी की थी. उसने भागने वाले तीनों युवक का नाम दानिश उर्फ विक्की उर्फ काना दानिश, अफसर अहमद और अशोक भुइयां बताया है. उनकी तलाश में भी पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिले.