चंदवा (लातेहार) : सिकनी कोलियरी से कोयला लोडिंग व डिस्पैच कार्य सोमवार से शुरू हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका उदघाटन करते हुए कहा कि सिकनी कोलियरी का फिर से खुलना क्षेत्र के लोगों के लिए तोहफा है. यह रोजगार का महत्वपूर्ण केंद्र है. सरकार इसे खोलने के लिए प्रतिबद्ध थी.
लोग मिल कर इसके संचालन में सहयोग दें. उन्होंने कोयला में की गयी मूल्य वृद्धि पर विचार का आश्वासन दिया. उन्होंने लातेहार स्थित जगलदगा व गोवा कोलियरी खोलने की भी घोषणा की. समारोह की अध्यक्षता जेएसएमडीसी अध्यक्ष विदेश सिंह ने की. उदघाटन के बाद सीएम ने हरी झंडी दिखा कर कोयला लदे पांच ट्रक को रवाना किया.