Advertisement
गढ़वा : एपीओ व बैंक अधिकारियों ने किया 29 लाख का गबन
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत माइक्रोलिफ्ट समूह सिंचाई योजना में 29.86 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी (एपीओ) व बैंक पदाधिकारियों की मिलीभगत से बिना काम कराये ही उपरोक्त राशि निकाल ली गयी. इसको लेकर नीलाम पत्र पदाधिकारी की अदालत में छह अधिकारियों पर मामला […]
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत माइक्रोलिफ्ट समूह सिंचाई योजना में 29.86 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी (एपीओ) व बैंक पदाधिकारियों की मिलीभगत से बिना काम कराये ही उपरोक्त राशि निकाल ली गयी.
इसको लेकर नीलाम पत्र पदाधिकारी की अदालत में छह अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अब 29.86 लाख रुपये के रिकवरी के आदेश जारी किये गये हैं. उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने सभी को 30 दिनों के अंदर उपरोक्त राशि जमा करने का आदेश दिया है. साथ ही जमा की गयी राशि की रसीद नाजीर से लेने को कहा है.
उक्त राशि डीआरडीए के तत्कालीन सहायक परियोजना पदाधिकारी यमुना प्रसाद सिंह, गढ़वा एडीबी के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पुलिन बिहारी मित्र, शाखा प्रबंधक गोपाल राम, तत्कालीन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेंद्र उपाध्याय, क्षेत्र पदाधिकारी राजू कुमार और रवींद्र कुमार से वसूली जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement