ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया कोलियरी में ड्यूटी से लौटने के दौरान कोलकर्मी बुधन महतो की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. बुधन की मौत किसी वाहन के धक्के से या गिरने से नहीं हुई है, बल्कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गयी है.
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सको ने पाया की बुधन महतो का गला घोंटा गया है. गर्दन पर गला दबाने वाले का नाखुन का निशान भी पाया गया है. गर्दन की हड्डी टूटी हुई मिली है. पेट में अलकोहल की मात्रा भी पायी गयी है. गला घोंटने से पहले बुधन का दोनों हाथ बांधा गया था. मौत रात 12 बजे के बाद हुई थी. गुरुवार को ही मृतक की पत्नी जीरिया देवी ने बाघमारा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.