सर्विस राइफल से सिर में गोली मार कर सीआरपीएफ के
खूंटी : रनिया में पदस्थापित सीआरपीएफ कंपनी (एफ) के सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा (26) ने गुरुवार की सुबह अपने सर्विस एके-47 से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को अंतिम सलामी दी गयी, फिर हवाई जहाज से शव को उनके पैतृक गांव हरियाणा भेज दिया गया. वरीय अधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दिये हैं.
बैरक पहुंचे : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डय़ूटी के बाद आशीष शर्मा सुबह सात बजे रनिया स्थित कैंप के अपने बैरक में पहुंचे. बैरक में रह रहे उनके साथी जब तक कुछ समझ पाते, आशीष शर्मा ने एके 47 अपने सिर में सटाया और गोली मार कर आत्महत्या कर ली. हालांकि मौके पर मौजूद जवान उन्हें तुरंत चिकित्सक के पास ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मृदुभाषी थे : घटना की सूचना मिलते ही खूंटी कैंप सहित रनिया के काफी संख्या में जवान व अधिकारी यहां पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि आशीष मृदुभाषी एवं कर्मठ अधिकारी थे. घटना को लेकर सभी हतप्रभ थे.
26 मई को थी सगाई : सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की आगामी 26 मई को सगाई होने वाली थी. कुछ दिनों में वह छुट्टी लेकर घर जाने वाले थे. सगाई को लेकर वह काफी खुश थे.