लोहरदगा : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने पेशरार प्रखंड के जावाखांड़ में गुरुवार को पुलिया क्षतिग्रस्त कर दिया और दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, दर्जन भर नक्सली दिन के लगभग 10 बजे वहां पहुंचे. पहले पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं खड़े दो ट्रैक्टर में आग लगा दी. पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को मारपीट कर वहां से भगा दिया.
लगभग 40 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण का काम सत्यम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. कार्य का कार्यान्वयन एजेंसी विशेष प्रमंडल है. पुल तीन स्पेन का बनाया जा रहा है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है.