सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भरनो में पदस्थापित एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र मुंडा (35 ) ने भरनो अस्पताल के क्वार्टर में एक सहिया साथी के साथ दुष्कर्म किया है.
घटना रविवार की रात की है. सहिया मसिया महुआटोली गांव की एक गर्भवती महिला को प्रसव कराने अस्पताल लायी थी. रात को गर्भवती महिला के लिए सहिया चालक के क्वार्टर में दूध गर्म करने गयी थी, जहां आरोपी धर्मेंद्र ने सहिया से दुष्कर्म किया. सोमवार की सुबह को पीड़िता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता के अनुसार, उसका पति दूसरे राज्य में ईंट भट्ठा में काम करने गया है. इस कारण आरोपी की पहले से सहिया पर बुरी नजर थी. पीड़िता ने बताया कि एंबुलेंस चालक होने के कारण पूर्व से ही जान परिचय है. कई बार घर भी पहुंचाया है. फोन में भी बात होती थी. वर्ष 2013 में उसने गलत करने का प्रयास किया था. पहले से उसकी बुरी नजर मुझ पर थी.