गिरिडीह : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीइ) इस बार आइएससी (12वीं) और आइसीएसइ (10वीं) की परीक्षा के परिणामों की घोषणा दो दिन करेगा. काउंसिल की अधिसूचना के मुताबिक इस बार पूर्व की तहत एक ही दिन व एक ही समय पर दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा नहीं की जायेगी. काउंसिल पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट 17 मई को जारी करेगा.
उसके बाद 21 मई को 10वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा होगी. काउंसिल दोनों ही दिन दोपहर तीन बजे अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा. दोपहर तीन बजे से परीक्षार्थी काउंसिल की वेबसाइट 666.्रू2ूी.1ॅ पर रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से भी रिजल्ट की जानकारी ली जा सकती है. इसके लिए परीक्षार्थी को मोबाइल नंबर 09248082883 सात डिजिट का अपना यूनिक आइडी एसएमएस करना होगा.