10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया व सुधीर ने मारी थी गोली

जमशेदपुर : साकची स्वर्णरेखा अपार्टमेंट के पास कार में बैठे अमित राय पर कन्हैया सिंह और सुधीर दूबे ने ही गोली मारी थी. दोनों ने अमित को दो गोली मारी थी, लेकिन अमित के कंधे में एक गोली लगी. गोली लगने के बाद अमित और उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया था, जहां उसे […]

जमशेदपुर : साकची स्वर्णरेखा अपार्टमेंट के पास कार में बैठे अमित राय पर कन्हैया सिंह और सुधीर दूबे ने ही गोली मारी थी. दोनों ने अमित को दो गोली मारी थी, लेकिन अमित के कंधे में एक गोली लगी. गोली लगने के बाद अमित और उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया था, जहां उसे भर्ती कर लिया गया था.
उक्त जानकारी अमित राय के मित्र राम पुकार राय ने एडीजे-4 की कोर्ट में प्रति परीक्षण के दौरान दी. मंगलवार को एडीजे-4 की कोर्ट में अमित राय पर फायरिंग मामले में उसके मित्र रामपुकार राय का प्रति परीक्षण कराया गया. जिसमें उसने कोर्ट को गोली चलाने वालों का नाम बताया. रामपुकार ने कोर्ट को बताया कि 23 सितंबर 2016 को वह और अमित कार से बसंत टॉकिज के पास आये थे.
वहां पर एक दुकान से चिकेन पैक कराया. उसके बाद स्वर्णरेखा अपार्टमेंट के पास सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए आये. वहां काफी लोग मौजूद थे. कोल्ड ड्रिंक लेने के बाद दोनों कार में बैठे थे. अमित चालक की सीट पर और रामपुकार बगल की सीट पर था. इसी दौरान अचानक अमित राय पर गोली चलायी गयी.
लेकिन अमित फौरन झुक गया और गोली उसके कंधे पर जा लगी. उसके बाद फिर एक गोली मारी गयी. उसके बाद वे लोग वहां से भाग गये. फिर अमित को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया. जहां पहुंचने के बाद उसे भर्ती कर लिया गया. उस वक्त अस्पताल में अमित राय के पिता नागेंद्र राय भी पहुंच गये थे. रामपुकार राय ने कोर्ट को बताया कि वह भी पूर्व में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ सिदगोड़ा और साकची में केस दर्ज हैं.
घर के पास हुई थी अमित की हत्या
अमित राय की हत्या सोनारी स्थित उसके आवास शिव गंगा अपार्टमेंट के पास 6 दिसंबर 2016 को गोली मार की गयी थी. हत्या से पहले ही उस पर साकची स्वर्णरेखा अपार्टमेंट के पास फायरिंग हुई थी. अमित पहले अखिलेश सिंह के गिरोह में था. बाद में परमजीत गिरोह में शामिल हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें