रांची : कोकर शिव शक्ति नगर के सिन्हा सदन में रहनेवाले शंकर सिन्हा को कमरे में बंद करने के बाद चोर उनकी बेटी को अपने कब्जे में कर पत्नी ज्योति सिन्हा से करीब पांच लाख रुपये के जेवरात लेकर भाग निकले. घटना शुक्रवार देर रात करीब दो बजे की है. घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार की सुबह मिली. इसके बाद सदर डीएसपी सहित सदर थाना के इंस्पेक्टर दयानंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां जांच के लिए पहुंचे. पुलिस ने ज्योति सिन्हा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से घटना की जानकारी ली.
पुलिस के अनुसार ज्योति सिन्हा अपनी बेटी के साथ एक कमरे में थी. उनके पति दूसरे कमरे में थे. अपराधी धक्का देकर दरवाजा खोलने के बाद शंकर सिन्हा के कमरे से होते हुए उनकी पत्नी के कमरे में पहुंचे. इसके बाद शंकर सिन्हा के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. ज्योति सिन्हा की बेटी को उठा कर चोरों ने उसे मारने की धमकी देकर महिला से सारे जेवरात निकालने को कहा. महिला के जेवरात निकालने के बाद अपराधी जेवरात के बॉक्स को वहीं छोड़ कर नेकलेस, चेन, अंगूठी सहित अन्य जेवरात लेकर भाग निकले.