हजारीबाग : सेवानिवृत्त चालक याकूब अंसारी से एक लाख रुपये लूट कर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक फरार हो गये. घटना शनिवार के दोपहर 12 बजे झील रोड त्रिमूर्ति के पास घटी. इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
कैसे घटी घटना : याकूब अंसारी एसबीआइ मुख्य शाखा से एक लाख रुपये शनिवार को निकाले. पैसा निकाल कर बैंक के बाहर आते ही बुजुर्ग याकूब को चक्कर आ गया. वह किसी तरह डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक के आगे विशेष प्रमंडल कार्यालय पहुंचे. अपने परिचित शंकर यादव विशेष प्रमंडल के चालक से मिले. तबियत खराब होने की बात कह कर नूरा स्थित अपने घर मोटरसाइकिल से छोड़ने को कहा. शंकर यादव याकूब को मोटरसाइकिल पर बैठा कर नूरा जा रहे थे. झील त्रिमूर्ति के पास पहुंचते ही एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल से दो युवक वहां पहुचे. याकूब के हाथ से पैसे की थैली को छीन कर भाग गये.