रांची: देश में विकास के लिए सबसे जरूरी है कि किसी एक दल की सरकार बहुमत से आये. मिली-जुली सरकार से देश का भला नहीं होगा. चुनाव के माहौल में अपनी आनेवाली फिल्म कोयलांचल के प्रीमियर पर रांची पहुंचे फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है. ऐसा नेता चाहिए, जो भ्रष्टाचार को खत्म कर सके.
सवाल : कोयलांचल फिल्म में आप किस भूमिका में हैं?
जवाब : कोयलांचल में एक आइएएस अफसर की भूमिका निभा रहे हैं. जिसके पास पावर है, लेकिन माफिया के सामने उसका कुछ नहीं चलता है. वह अपनी बुद्धि से माफिया को खत्म करता है.
सवाल : झारखंड में फिल्म शूटिंग का अनुभव कैसा रहा?
जवाब: पहले मन में संशय था कि कैसा माहौल होगा, लेकिन शूटिंग में कोई परेशानी नहीं हुई. लोगों का बहुत सहयोग मिला. अब तक के जीवन में सबसे अच्छा अनुभव रहा. यहां के लोग बहुत सीधे और अच्छे हैं.
सवाल : झारखंड में और फिल्म की शूटिंग करना चाहेंगे ?
जवाब : यहां बहुत अच्छे लोकेशन हैं. सरकार को स्थानीय कलाकारों के लिए स्टूडियो खोलना चाहिए, जिससे यहां की प्रतिभा राज्य का नाम रोशन करे.
सवाल : कोई अभिलाषा जो पूरी नहीं हुई ?
जवाब : भगवान ने सब कुछ दिया है अब मांगना लालच होगा.
सवाल : आने वाली फिल्म?
जवाब : देशी कट्टा, लाइट-कैमरा-एक्शन, शूटर है.
सवाल : अपने बच्चों को फिल्म में लाना चाहेंगे ?
जवाब : उन्हें पूरी आजादी है. वे अपने जीवन के बारे में सोचें. उन्हें, जो मदद चाहिए मैं करूंगा.
सवाल : पसंदीदा अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट.
सवाल : क्या खाना पसंद करते हैं ?
जवाब : मां के हाथ का कुछ भी.
सवाल : पसंदीदा कलर?
जवाब : सफेद और नीला.
सवाल : यूथ के लिए संदेश?
जवाब: यूथ में कम समय में अधिक पाने की अभिलाषा ज्यादा है. जब इसमें सफलता नहीं मिलती है, तो वे नशा की ओर चले जाते हैं. अपने ऊपर विश्वास रखें. मेहनत करें. सफलता अवश्य मिलेगी.
रांची पहुंचे फिल्म के कलाकार और निर्माता कोयलांचल में माफियागीरी
रांची: कोयलाचंल फिल्म पूरी तरह काल्पनिक है. इसके डायलॉग से लेकर गीत तक सभी कल्पना के आधार पर तैयार किये गये हैं. इसके डायलॉग का किसी से कोई संबंध नहीं है. यह बातें फिल्म के निदेशक आशु त्रिखा ने कहीं. वे गुरुवार को फिल्म के प्रीमियर के दौरान प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को जब लोग देखेंगे, तो उन्हें खुद समझ में आ जायेगा. इसमें सब कुछ नयापन है. इस फिल्म में कोयलांचल क्षेत्र में पहले कैसे माफियागीरी चलती थी और कैसे भारत सरकार ने एक मई 1973 को इसे अधिग्रहण किया और इसके बाद माफिया की क्या स्थिति रही, उसे दिखाया गया है.
विनोद खन्ना-सुनील शेट्टी मुख्य किरदार में
फिल्म में सुनील शेट्टी मुख्य किरदार में हैं. वे एक आइएएस ऑफिसर अफसर नीशित कुमार की भूमिका में हैं. उनका अभिनय व डॉयलाग भी बेहतर हैं. सुनील शेट्टी ने कहा कि मुङो झारखंड काफी पसंद है. मौका मिला, तो महेंद्र सिंह धौनी के ऊपर फिल्म बनाउंगा. वे झारखंड और देश की शान हैं.
विनोद खन्ना नहीं आये
श्री शेट्टी ने कहा कि विनोद खन्ना अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण नहीं आ सके .उनकी शुभकामना हम लोगों के साथ है. संयोग की बात है कि फिल्म से लेकर इसका प्रीमियर तक झारखंड में हो रहा है.
रांची आना मुङो काफी अच्छा लगा
अभिनेत्री मिताली ने कहा कि मुङो रांची आना बहुत अच्छा लगा. इंदौर और रांची में कोई फर्क नहीं नजर आ रहा है. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. वह पहले घबरायी हुई थीं.