रामगढ़ : गायत्री कॉलोनी के आवास से 10 लाख के जेवर की चोरी

रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची रोड गायत्री कॉलोनी पनशालाटांड़ के एक आवास से मंगलवार की रात लगभग 10 लाख रुपये के गहने व कागजात की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में रामगढ़ थाना में गायत्री कॉलोनी निवासी जनार्दन गिरि ने थाना में आवेदन दिया है. जनार्दन गिरि ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 1:39 AM
रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची रोड गायत्री कॉलोनी पनशालाटांड़ के एक आवास से मंगलवार की रात लगभग 10 लाख रुपये के गहने व कागजात की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में रामगढ़ थाना में गायत्री कॉलोनी निवासी जनार्दन गिरि ने थाना में आवेदन दिया है.
जनार्दन गिरि ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी व बेटा राजेश गिरि के साथ गायत्री कॉलोनी रांची रोड में अपने आवास में रहते हैं. घर में तीन किरायेदार भी रहते हैं. मंगलवार रात टीवी देखने के बाद सभी सो गये. सुबह में घटना की जानकारी मिली.