वारदात. कांटाटोली बस स्टैंड के पास हुई घटना
Advertisement
लघुशंका करने पर मांगा जुर्माना, फिर की लूटपाट
वारदात. कांटाटोली बस स्टैंड के पास हुई घटना रांची : लोअर बाजार पुलिस ने मारपीट और लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार चार अपराधियों को शनिवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया है उनमें कर्बला टैंक रोड निवासी मो याकूब, कांटा टोली निवासी मो साहिल उर्फ रिंकू खान, बड़ा तालाब के समीप रहनेवाला राहुल […]
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने मारपीट और लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार चार अपराधियों को शनिवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया है उनमें कर्बला टैंक रोड निवासी मो याकूब, कांटा टोली निवासी मो साहिल उर्फ रिंकू खान, बड़ा तालाब के समीप रहनेवाला राहुल शर्मा और कांके जयपुर गांव निवासी सुहैल खान शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 700 रुपये और लूट का मोबाइल भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम राज कुमार अपने भाई सुभाष के साथ कांटा टोली इलाके से गुजर रहे थे.
कांटा टोली बस स्टैंड के समीप राज कुमार एक झाड़ी के पास लघुशंका करने लगे. जबकि उसका भाई थोड़ा आगे निकल गया. जब राजकुमार नहीं आया, तो सुभाष उसकी खोज में वापस आने लगे. वहां सुभाष ने देखा कि चार लड़के उसके भाई को घेर कर उससे लघुशंका के लिए जुर्माने की रकम मांग रहे हैं. जब राजकुमार ने रुपये नहीं होने की बात कही, तब अपराधियों ने उससे मोबाइल लूट लिया. सुभाष के पहुंचने पर अपराधियों ने उससे भी मोबाइल लूट लिया.
राज कुमार ने बताया कि जब उसने अपराधियों से कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं और उसका एक रिश्तेदार श्याम किशोर उसके घर में रहता है. इस पर एक अपराधी सुभाष को साथ लेकर श्याम किशोर के पास पहुंच गया, लेकिन वह नहीं मिला. इस पर सुभाष ने फोन कर उसे कांटा टोली बुलाया. सुभाष ने बताया कि श्याम किशोर जब कांटा टोली पहुंचे,
तब अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उसके पॉकेट से सात सौ रुपये छीन लिये. उनका मोबाइल भी लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने तीनों युवकों को वहां से जल्दी निकल जाने को कहा. थोड़ी देर बाद श्याम किशोर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लोअर बाजार थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार चार आरोपियों में राहुल शर्मा को छोड़ कर तीन अन्य का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वे पहले से विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement