रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के नया टोली जतरा बगीचा निवासी युवती का अपहरण करने की कोशिश की गयी. लेकिन, युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी मो इम्तियाज को दांत से काट कर घायल कर दिया. तब आरोपी ने उसे धकेल कर गिरा दिया. इससे युवती के पैर में चोट लगी है. घटना को लेकर युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस के अनुसार युवती अपने घर से 26 फरवरी की रात दुकान से सामान लाने गयी थी. वापस लौटने के दौरान आरोपी युवक जबरन युवती को सुनसान जगह देख कर वहां से ले जाने का प्रयास कर रहा था. लेकिन युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से बच गयी. आरोपी ने युवती को जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए उसके साथ गाली-गलौज भी की.