किरीबुरू : सारंडा के किरीबुरू थाना क्षेत्र अंतर्गत करमपदा-धरनादिरी-चेरवालोर गांव के बीच जंगल से सीआरपीएफ की 197 बटालियन ने 15 किलो का एक क्लेमोर बम, बूस्टर (6 पीस) एवं डेटोनेटर (4 पीस) बरामद किया.
यह सर्च ऑपरेशन कमांडेंट नदीम अहमद समदानी, जितेंद्र कुमार ओझा (द्वितीय कमान अधिकारी) के मार्गदर्शन एवं अजरुन गढ़वाल (सहायक कमांडेंट), एके प्रधान (इंस्पेक्टर, सीआरपीएफ) की देखरेख में चलाया गया था. ज्ञात हो कि यह क्लेमोर बम माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था.