7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खुले में शौच ने ली नाबालिग की जान, गला काट कर की हत्या

गला काट कर की हत्या, सिर व धड़ अलग-अलग मिला हैदरनगर, पलामू : हैदरनगर पूर्वी पंचायत के गंज टोला में रामप्रवेश राम की 15 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की गला काट कर हत्या कर दी गयी. पूजा का धड़ खेत में पड़ा मिला. वह गुरुवार की सुबह शौच के लिये बाहर गयी थी. शव मिलने […]

गला काट कर की हत्या, सिर व धड़ अलग-अलग मिला
हैदरनगर, पलामू : हैदरनगर पूर्वी पंचायत के गंज टोला में रामप्रवेश राम की 15 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की गला काट कर हत्या कर दी गयी. पूजा का धड़ खेत में पड़ा मिला. वह गुरुवार की सुबह शौच के लिये बाहर गयी थी.
शव मिलने की सूचना परिजनों को शाम लगभग 4 बजे मिली है, तब से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों को हैदरनगर शुक्र बाजार से पूरब दिशा स्थित पोखरा के बगल खेत में धड़ मिला .
परिजनों ने सिर खोजने का प्रयास किया तो वह बगल के कब्रिस्तान की चहारदीवारी के अंदर मिला. पुत्री की हत्या के बाद पिता रामप्रवेश राम, मां व परिजन शव के समक्ष ही दहाड़ मारकर रोने लगे. रामप्रवेश राम ने बताया कि देर रात परिवार के सभी एक साथ खाना खाकर घर में सो गये थे. सुबह शौच के लिये जब पुत्री पूजा बाहर गयी तब से वह घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद देर शाम उसके शव मिलने की सूचना मिली. सूत्रों की मानें तो यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि दो माह पूर्व गांव में एक पंचायत के माध्यम से मामला का निबटरा किया गया था . थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
इधर बीडीओ ने शौचालय का निर्माण शीघ्र करने को कहा
हुसैनाबाद,पलामू : हुसैनाबाद बीडीओ शेखर कुमार ने प्रखंड के डंडीला पंचायत के हीरा सिकनी गांव में शौचालय निर्माण व इस्तेमाल के बारे में गुरुवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में बीउीओ ने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के प्रति सक्रियता बरतने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में आपकी सक्रियता अति आवश्यक है.
हर घर में शौचालय होना जरूरी है. सरकार इसके लिए कार्य कर रही है. लेकिन आपको भी सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आप अपने घर में स्थल चयन के बाद शौचालय का खुद से निर्माण करे. शौचालय बनाने के लिए सरकार आपको 12 हजार राशि खाता में देगी. हर घर में शौचालय का निर्माण होगा तभी क्षेत्र ओडीएफ बनेगा. उन्होंने ग्रामीणों को कहा की इसके निर्माण के लिए सीधा बीडीओ कार्यालय से संपर्क करे. आपको कोई परेशानी नहीं होगी. त्वरित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एपीओ सुधीर कुमार ,पंचायत की मुखिया अखिलेश राम, बीसीओ बड़ाइक,पंकज पासवान ,दुधेश्वर,लौकेश कुमार ,कामेश्वर समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
नौडीहा, पलामू. नौडीहा बीडीओ अभय कुमार ने विशुनपुर पंचायत के जमुआ, हबरुआ व बारा में कराये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि जिन लाभुकों के द्वारा रुचि दिखाते हुए गड्ढे की खुदाई करायी है. यह काफी सराहनीय कदम है. शौचालय का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा हो यह जरूरी है. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में पूरी रुचि दिखाते हुए काम को पूरा करें. किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें सूचित करें. निश्चित रूप से समस्याएं दूर की जायेगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह, जिला पार्षद सदस्य नरेश भुईयां, प्रमुख फुलवा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
पाटन,पलामू : जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार ने पाटन के नौडीहा, राजहरा, कांकेकला, शोले, सिरमा पंचायत में हो रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 31 मार्च तक हरहाल में शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बताया कि उपरोक्त पांच पंचायतों में 4332 शौचालय का निर्माण किया जाना है. इसके विरुद्ध 1160 गड्ढा खोदा जा चुका है.
उन्होंने शोले पंचायत के मुखिया लक्ष्मण मांझी के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य में सक्रियता दिखाये जाने पर उनकी सराहना की. जबकि मुखिया विशेष पासवान को कार्य कराने में रुचि दिखाते हुए तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद जिला योजना पदाधिकारी ने बीडीओ सोमनाथ बनर्जी व मुखिया के साथ बैठक की.मौके पर प्रखंड समन्वयक खुशबू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें