हजारीबाग : कॉलेज की छात्रा ने अपने मित्र छात्रा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. सोमवार को घायल अवस्था में छात्रा कनहरी पहाड़ के पास पड़ी हुई थी. पीसीआर की गाड़ी ने घायल छात्र को उठा कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है. घायल छात्रा ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि खिरगांव मुहल्ला के युवक नवाब उसे कनहरी पहाड़ ले गया और चट्टान के पीछे उसके साथ दुष्कर्म किया.
वहीं नवाब के साथ आये दो अन्य युवक सोनू उर्फ देवेंद्र तथा मनीष कुमार पर युवती ने आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में सोनू उर्फ देवेंद्र एवं मनीष कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सदर थाना प्रभारी डीएन आजाद ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवती का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया है. नवाब की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है.