होटल व्हाइट हाउस में दो माह से चल रहा था अनैतिक धंधा
साहिबगंज : शहर के बंगाली टोला स्थित होटल व्हाइट हाउस के एक कमरे से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक व युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि सूचना थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चला जा रहा है. इसी आधार पर सोमवार अहले सुबह तीन बजे होटल में छापेमारी की.
होटल मालिक के पुत्र व मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कमरे से कई आपत्ति जनक दवाइयां व सामान बरामद किये हैं. एक युवक व एक युवती भागने में सफल रहे हैं. पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.