10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलीडीह में दिनदहाड़े डकैती

जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट कॉलोनी (एनएच-33) में चार लोगों ने ललित मोहन प्रमाणिक के घर में डाका डाला. घटना शनिवार सुबह 11.30 बजे की है. दो लोग नकाब पहने थे. इस संबंध में थाना में श्री प्रमाणिक ने केस दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी है. क्या है मामला घटना के संबंध […]

जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट कॉलोनी (एनएच-33) में चार लोगों ने ललित मोहन प्रमाणिक के घर में डाका डाला. घटना शनिवार सुबह 11.30 बजे की है. दो लोग नकाब पहने थे. इस संबंध में थाना में श्री प्रमाणिक ने केस दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी है.

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललित मोहन की पत्नी बेटी संजू को स्कूल से लाने गयी थी. उस वक्त घर में दूसरी बेटी (12) मंजू और बेटा जगन्नाथ प्रमाणिक थे. इसी बीच चार युवक घर में घुसे. उन्होंने बच्चों को पिस्तौल दिखायी और एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद अलमीरा से 55 हजार रुपये, मोबाइल,सोने की कानबाली, चेन, झुमका और चांदी का पायल निकाल लिया. उसके बाद सभी मेन गेट का दरवाजा आगे से बंद कर फरार हो गये. श्री प्रमाणिक की पत्नी जब घर लौटी, तो गेट बंद देख कर घबरा गई. वह जल्दी अंदर पहुंची और बच्चों को बाहर निकाला. इसके बाद बच्चों ने मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पति को फोन किया. श्री प्रमाणिक ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें