Advertisement
जोरी : 15 लाख का डोडा जब्त, एक गिरफ्तार
पुलिस ने मंगलवार को जोरी-प्रतापपुर पथ स्थित सरदम के पास से 70 बोरा पोस्ता का डोडा लदा एक ट्रक को जब्त किया. डोडा की कीमत लगभग 15 लाख बतायी गयी है. प्रतापपुर जंगल से ट्रक में डोडा लाद कर राजस्थान ले जाया जा रहा था. एसपी अखिलेश वी वारियार को गुप्त सूचना मिली थी कि […]
पुलिस ने मंगलवार को जोरी-प्रतापपुर पथ स्थित सरदम के पास से 70 बोरा पोस्ता का डोडा लदा एक ट्रक को जब्त किया. डोडा की कीमत लगभग 15 लाख बतायी गयी है. प्रतापपुर जंगल से ट्रक में डोडा लाद कर राजस्थान ले जाया जा रहा था. एसपी अखिलेश वी वारियार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक डोडा लेकर आ रहा है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ज्ञान रंजन, टंडवा एसडीपीओ एहतेशाम बकारिब व सदर इंस्पेक्टर बंधन भगत पहुंच कर ट्रक को पकड़ा.
साथ ही ट्रक मालिक सह चालक जावता राम को गिरफ्तार किया गया है. चालक राजस्थान के जोधपुर का रहनेवाला है. ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि राजस्थान में डोडा को पानी फुला कर सेवन किया जाता है. इससे नशा आती है. साथ ही थकावट दूर करने में मदद करता है. डोडा लदा ट्रक को जब्त कर जोरी थाना को सौंप दिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement