10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पत्नी ने फांसी लगायी, शव गोद में लेकर बैठा रहा पति

रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट कॉलोनी क्वार्टर नंबर बी- 40 निवासी गिरीश कुमार की पत्नी कुमारी विशाखा (29) ने आत्महत्या कर ली़ बताया जाता है कि विशाखा ने रविवार सुबह 10 बजे अपने कमरे में पंखा में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली. जानकारी मिलने पर गिरीश कुमार घर पहुंचे़ एक कार में […]

रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट कॉलोनी क्वार्टर नंबर बी- 40 निवासी गिरीश कुमार की पत्नी कुमारी विशाखा (29) ने आत्महत्या कर ली़ बताया जाता है कि विशाखा ने रविवार सुबह 10 बजे अपने कमरे में पंखा में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली. जानकारी मिलने पर गिरीश कुमार घर पहुंचे़ एक कार में शव को लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंचे़ वहीं पुलिस ने पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़
साेचा नहीं था कि कभी ऐसा भी होगा
गिरीश, विशाखा का शव लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंचें, तो वह कार में शव को गोद में लेकर दो घंटे तक बैठे रहे़ स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी काफी देर तक उसे समझाते रहे, लेकिन वह बार-बार एक ही बात कह रहा था कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि छोटी से बात पर विशाखा इतना बड़ा कदम उठा लेगी़ बाद में विशाखा के घर वाले आये और गिरीश कुमार को समझाया तब जाकर उन्होंने पत्नी के शव को गोद से नीचे उतारा़ सुबह में हुई थी बकझक
गिरीश हटिया ग्रिड बिजली विभाग में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. शनिवार की रात्रि ड्यूटी कर रविवार की सुबह 9:30 बजे अपने घर आये तो किसी बात को लेकर पत्नी से बकझक हुई़ उसके बाद विशाखा कमरे में चली गयी और दरवाजा बंद कर लिया. काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो गार्ड और पड़ोसियों को बुला कर दरवाजा तोड़ा गया. तब तक विशाखा पंखे के सहारे लटक चुकी थी. उसे पंखे से उतारा गया, तो उसकी सांस चल रही थी. उसे फौरन इलाज के लिए मेकॉन अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया़
दर्ज होगी प्राथमिकी
बताया जाता है कि छह वर्ष पहले ही गिरीश और विशाखा की शादी हुई थी. पांच वर्ष का बेटा सूर्याश कुमार है़ विशाखा का मायके सीतामढ़ी है, जबकि गिरीश कुमार डालटनगंज, छतरपुर थाना तेलारी गांव का निवासी है. जगन्नाथपुर पुलिस ने मायके वालों को सूचना दे दी है़ शव को थाने में रखा गया है़ पुलिस मायके वालों के आने का इंतजार रही है ताकि उनके आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जा सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें