रामगढ़ : रामगढ़-रांची मार्ग स्थित कांकेबार फोरलेन बाइपास के निकट बीती रात एक बजे जमशेदपुर से बक्सर जा रही नागेंद्र बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. महिलाओं व बच्चों समेत 23 से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार गाय को बचाने के प्रयास में बस का चक्का डिवाइडर पर चढ़ गया, जिसले बस पलट गयी. घायलों में भरत सिंह, कन्हैया यादव, पार्वती देवी, सपना पांडेय, रामविलास चंद्रवंशी, श्रेया कुमारी, रवींद्र सिंह, उर्मिला देवी, घनश्याम दुबे, एस कुमार, हरिद्वार सिंह, आकाश पांडेय, पायल मिश्र, रंजू मिश्र, राहुल मिश्र, अरुण पांडेय, किशन यादव, कंचन देवी, मीना देवी, वीणा देवी, संतोष पांडेय, प्रेमचंद सिंह व भरत सिंह शामिल हैं. प्राथमिक इलाज के बाद रात में ही अधिकतर यात्रियों को गंतव्य तक भेज दिया गया.