रांचीः झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार का एक दिन भी रहना राज्य हित में नहीं है. सरकार राज्य पर बोझ है. इस सरकार से आम जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
इस सरकार को विकास की कोई चिंता नहीं है. श्री यादव ने कहा कि इस सरकार की बरखास्तगी के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे. हमारी पार्टी राज्य सरकार के गठन के पहले दिन से मांग कर रही है कि जोड़-तोड़ और पैसे के खेल से बनी इस सरकार को बरखास्त करना चाहिए. कांग्रेस ने लूट-खसोट के लिए सरकार बनायी है. सरकार के घटक दलों का ही हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा. पार्टी के विधायकों ने पाला बदल लिया है. सरकार में शामिल मंत्री ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं.