दूल्हे के भाई ने मामला दर्ज कराया
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर-मेदिनीनगर मार्ग एनएच-98 पर छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी मोड़ के समीप 407 वाहन के पलट जाने से दो बाराती की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. इनमें से चार की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार नवीनगर थाना क्षेत्र के तेलगाइ गांव के सुकन राम के पुत्र श्रवण राम की शादी छतरपुर के डाली निवासी कुलदीप राम की नतिनी के साथ शनिवार की रात हुई. रविवार की सुबह 407 वाहन (बीआर-2सी-4379) से बाराती लौट रहे थे. तेलाड़ी मोड के पास तीखी मोड़ पर वाहन पलट गया. और उस पर सवार दूल्हे के मामा हरिहरगंज निवासी डोमन राम व सुकन राम के समधी औरंगाबाद निवासी लक्ष्मण राम की घटनास्थल पर मौत हो गयी.